शनिवार, 12 दिसंबर 2020

विष योग

श्री जनार्दन ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र 

कुंडली में विष योग बनता है तो आपके ऊपर आ सकती है ये भयंकर मुसीबत


कुंडली में शुभ और अशुभ योग का बहुत महत्‍व है। यदि कुंडली में कोई शुभ योग बन रहा हो तो जातक को जीवन में सुख और समृद्धि मिलती है लेकिल अगर कोई अशुभ योग बन रहा हो तो जातक के जीवन में अनके परेशानियां और कठिनाईयां आती हैं।

ज्‍योतिष शास्‍त्र में कुंडली में शुभ और अशुभ योग का बड़ा महत्‍व है। मनुष्‍य का व्‍यवहार, कार्य और उसका जीवन कुंडली के शुभ और अशुभ योगों से प्रभावित होता है।

कुंडली में शुभ योग होने पर जातक को अपने कार्यों में सफलता मिलती है तो वहीं अशुभ योग के कारण उसे अनेक प्रकार के दुखों का सामना करना पड़ता है। कुंडली में बनने वाले अशुभ योगों में से एक है ‘विष योग’। इसको पुनर्फू योग भी कहते हैं।

Online Puja

कब बनता है  -:

शनि और चंद्रमा की जब युति होती है तब यह योग बनता है। कुंडली में विष योग शनि और चंद्रमा के कारण बनता है। चंद्रमा के लग्‍न स्‍थान में एवं चन्द्रमा पर शनि की 3,7 अथवा 10वें घर से दृष्टि होने की स्थिति में इस योग का निर्माण होता है।


शनि पुष्य नक्षत्र

कर्क राशि में शनि पुष्य नक्षत्र में हो और चन्द्रमा मकर राशि में श्रवण नक्षत्र का रहे अथवा चन्द्र और शनि विपरीत स्थिति में हों और दोनों अपने-अपने स्थान से एक दूसरे को देख रहे हों तो तब भी विष योग की स्थिति बन जाती है।

यदि कुण्डली में आठवें स्थान पर राहु मौजूद हो और शनि (मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक) लग्न में हो तो इस योग का निर्माण होता है।


क्‍या आती हैं समस्‍याएं

जन्मकुंडली में इस योग के कारण व्यक्ति का मन दुखी रहता है, परिजनों के निकट होने पर भी उसे अकेलापन महसूस होता है, जीवन में सच्चे प्रेम की कमी रहती है, माता प्‍यार चाहकर भी नहीं मिल पाता या अपनी ही कमी के कारण वह ले नहीं पाता है। जातक गहरी निराशा में डूबा रहता है, मन कुंठित रहता है। माता के सुख में कमी के कारण व्यक्ति उदास रहता है।

कुंडली में अगर विष योग बन रहा है तो उसे व्‍यक्‍ति को मृत्‍यु, डर, दुख, अपयश, रोग, गरीबी, आलस और कर्ज झेलना पड़ता है। इस योग से ग्रस्‍त व्‍यक्‍ति के मन में नकारात्‍मक विचार रहते हैं और उसके काम बनते-बनते बिगड़ने लगते हैं।


पूर्ण विष योग

पूर्ण विष योग माता को भी पीड़ित करता है। शनि तथा चन्द्रमा का किसी भी प्रकार से सम्बन्ध माता की आयु को भी कम करता है अर्थात् माता का पीड़ित होना या माता से पीड़ित होना निश्चित है। यह योग मृत्यु, डर, दुख, अपमान, दरिद्रता,  विपत्ति, आलस और कर्ज जैसे अशुभ योग उत्पन्न करता है।


क्‍या हैं उपाय 

विष योग के नकारात्‍मक प्रभावों का कम करने के लिए भगवान शिव की आराधना करें। नियमित ‘ऊँ नमः शिवाय’ मन्त्र का सुबह-शाम कम से कम 108 बार करने से लाभ होगा। ‘महा म्रंत्युन्जय मन्त्र’ का जाप भी लाभकारी है। संकटमोचक हनुमान जी की उपासना करें और शनिवार के दिन शनि देव का संध्या समय तेलाभिषेक करने से भी पीड़ा कम हो जाती है।


शनि देव की कृपा पाने के लिए पहने Shani Yantra Locket


अगर आपके जीवन में कोई कष्‍ट है या आपके बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं तो आपकी कुंडली में कोई दोष हो सकता है। कुंडली में किसी अशुभ योग के कारण भी जीवन में परेशानियां उत्‍पन्‍न होती हैं। इसलिए इनका उपाय करना बहुत जरूरी होता है।


♧ किसी भी जातक की कुंडली में विष-योग का निर्माण शनि और चन्द्रमा के कारण बनता है। शनि और चन्द्र की जब युति (दो कारकों का जुड़ा होना) होती है तब विष-योग का निर्माण होता है। कुंडली में विष-योग उत्पन्न होने के कारण लग्न में अगर चन्द्रमा है और चन्द्रमा पर शनि की 3, 7 अथवा 10वें घर से दृष्टि होने पर भी इस योग का निर्माण होता है।

अगर आप भी अपनी कुंडली के बारे में परामर्श लेना चाहते हैं तो इस नंबर पर हमसे संपर्क करें -: +919155657892

नीचे दिए गए कमेंट बॉक्‍स में आप अपनी समस्‍या हमसे शेयर भी कर सकते हैं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : +919155657892

आचार्य प्रभात कुमार प्रिंस

 सिद्धान्त ज्योतिषाचार्य 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चौठचन्द्र {चौरचन} पूजा विधि मन्त्र और कथा सहित

चौठचन्द्र (चौरचन) पूजा विधि मन्त्र और कथा सहित   जय चौठचन्द्र भगवान🙏🏼🙏🏼 ============= भादव शुक्ल चतुर्थी पहिल साँझ व्रती स्नान कऽ ...